जनता दरबार में जमीन विवाद मामले का किया गया निष्पादन

थाना परिसर में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 8:51 PM

नारायणपुर. थाना परिसर में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ सह प्रभारी सीओ मुरली यादव, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज महतो, थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता, अंचल निरीक्षक निरंजन मिश्रा मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं आमजनों के बीच बेहतर सामंजस्य को लेकर सरकार ने जनता दरबार आयोजन करने का निर्देश दिया है. पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो ने कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सेवा एवं सहयोग के लिए तत्पर रहती है. किसी प्रकार की परेशानी होने से तुरंत संपर्क करें. आपस में छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा ना करें. थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कई बार लोग जानकारी के अभाव में लॉ ऑर्डर को तोड़ देते हैं, जो काफी चिंताजनक विषय है. देखा जाता है कि सड़क दुर्घटना के मामले में लोग घंटों सड़क जाम कर देते हैं. इससे कई प्रकार की परेशानी और बाधा उत्पन्न हो जाती है. सड़क दुर्घटना में जान-माल की क्षति होने की स्थिति में सरकार यथोचित मुआवजा देती है. इसमें पुलिस प्रशासन भरपूर सहयोग भी करती है. छोटे-मोटे विवाद को थाना स्तर पर ही सुलझा देने से अच्छा रहता है. वहीं जनता दरबार में ही बंदरचुंआ निवासी अताउल अंसारी, नतूनडीह निवासी नारायण मंडल ने भूमि संबंधित विवाद के निबटारे के लिए आवेदन दिया, लेकिन द्वितीय पक्ष के लोग के नहीं पहुंचने के कारण मामले की सुनवाई अगले बुधवार की तिथि निर्धारित की गयी. जबकि मदनाडीह निवासी कन्हाई दास बनाम सुभाष दत्ता के बीच 51 डिसमिल जमीन में विवाद था. जिसे जनता दरबार में दोनों पक्षों की सहमति से सुलझा दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक बुधवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन होगा. इसमें लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान होगा. मौके पर जाॅन मोहम्मद, लाल मिर्जा, मुस्तफा, अताउल अंसारी, मन्नान अंसारी, अफजल अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version