Loading election data...

नाली व सड़क निर्माण को लेकर जमीन की गयी मापी

करमाटांड़ बाजार में अब जल जमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. डीएमएफटी फंड से 50 लाख से आरसीसी नाली एवं सड़क बनायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:13 PM
an image

विद्यासागर. करमाटांड़ बाजार में अब जल जमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. डीएमएफटी फंड से 50 लाख से आरसीसी नाली एवं सड़क बनायी जायेगी. उपायुक्त के निर्देशानुसार शनिवार को विशेष प्रमंडल जामताड़ा के कनीय अभियंता शुभम राज व अन्य कर्मी ने आरसीसी नाली व सड़क निर्माण के लिए प्राक्कलन की तैयारी को लेकर मापी की. आरसीसी नाली निर्माण के लिए शिव मंदिर से होते हुए गणपत महतो चौक, बजरंगबली मंदिर मोड़, नाग बाबा होटल तक मापी की गयी. वहीं बजरंगबली मंदिर के समीप पीसीसी निर्माण के लिए भी मापी की गयी. कहा कि बहुत जल्द योजना का प्राक्कलन तैयार विभाग में जमा कर दिया जायेगा और निर्माण जल्द प्रारंभ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version