जामताड़ा. झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने जामताड़ा के बेना ग्राउंड में बुधवार को इंडिया गठबंधन के दुमका लोकसभा प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में जनसभा की. कहा कि कहा कि इस बार दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है, जिस तरह आप लोगों के प्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीजेपी वालों ने षड्यंत्र के तहत जेल भेज दिया है उसी तरह जनता भी इस बार इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर बीजेपी को खत्म कर देगी. हेमंत सोरेन के साथ पूरे झारखंड का आवाम है. कहा झारखंड में तीन चरण के चुनाव पूरे हो गए हैं, चुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि जनता ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को अपना मत दिया है. यह आखिरी चुनाव जो संताल परगना में हो रहा है. यह ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम हो रहा है. इंडिया गठबंधन के तीनों के तीनों प्रत्याशी दुमका, राजमहल, गोड्डा में भारी मतों से विजयी होने जा रहे हैं. जिस समय हमारे बिरसा आबा ने अंग्रेजों के विरुद्ध तीर धनुष उठाया था उसे समय भाजपा का उदय भी नहीं हुआ था. हमारे पूर्वज जब अंग्रेजों के सामने नहीं झुके, हमारे दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने जब किसी के सामने झुके नहीं तो हमारे वीर हेमंत सोरेन भाजपा के सामने कैसे झुक सकते हैं. उनके नहीं झुकने के कारण ही आज वह जेल में बंद हैं. प्रत्याशी नलिन सोरेन ने लोगों से महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की. सभा को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, डॉ इरफान अंसारी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर रवींद्रनाथ दुबे, चमेली देवी, अशोक मंडल, देवाशीष मिश्रा, प्रदीप मंडल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, मुक्ता मंडल, प्रो कैलाश प्रसाद साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है