नाला में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ छह मार्च से
नेताजी स्टेडियम में छह से 14 मार्च तक नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा आयोजन को लेकर बैठक हुई.
नाला. प्रखंड मुख्यालय के समीप नेताजी स्टेडियम मैदान में छह से 14 मार्च तक नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा आयोजन को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता उज्ज्वल भट्टाचार्य ने की. मौके पर सर्वसम्मति से महायज्ञ कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक उज्ज्वल भट्टाचार्य, सह संरक्षक निरंजन मंडल, अध्यक्ष-मुखिया अजित मुर्मू, सचिव-समर माजि, कोषाध्यक्ष-राधानाथ मंडल, उपाध्यक्ष-भवसिंधु लायक, जनार्दन भंडारी, रंजीत तिवारी, केशव भट्टाचार्य को बनाया गया. वहीं सहायक सचिव वासुदेव हांसदा, सुशील घोष, तरुण मित्र, राज दास का चयन किया गया. भास्कर माजी, युद्धपति घोष, मानिक पातर, मुकेश झा, तुफान पाल, तूफान माजी, कृष्ण टुडू, बनमाली मंडल समेत 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. सभी सदस्यों से सहयोग राशि जमा करने को कहा गया. मौके पर राघु मंडल, आशीष तिवारी, गुपीन सोरेन, उज्ज्वल घोष, पंकज झा, बाहादुर सोरेन, सुरजीत भट्टाचार्य, विजन राय, अनंत मंडल, बनमाली मंडल, राज कुमार दास, सुशील घोष, धरम माजि आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है