शादी समारोह में जुटे नाता, चुनाव पर की मंत्रणा
चेंगायडीह में झामुमो नेता डॉ अब्दुल मन्नान की बेटी की हुई शादी
जामताड़ा. सदर प्रखंड के चेंगाईडीह गांव में गुरुवार की रात झामुमो नेता डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी की पुत्री की शादी समारोह में स्पीकर से लेकर मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, लोकसभा प्रत्याशी पहुंचे. शादी समारोह में भाग लेने के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा की. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, दुमका लोकसभा प्रत्याशी सह शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह आदि ने शादी समारोह में शिरकत की और डॉ अब्दुल मन्नान की बेटी के खुशहाल जिंदगी के लिए दुआएं दी. वहीं मेहमानों का डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी सहित उनके परिजनों ने शुक्रिया अदा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है