चिरेका में वामपंथ समर्थित लेबर यूनियन विजयी, मिले 3026 मत

रेलवे में श्रमिक संगठनों की मान्यता को लेकर विगत 4 दिसंबर को हुए चुनाव के परिणाम में चिरेका में वामपंथ समर्थित लेबर यूनियन विजयी घोषित हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:44 PM

मिहिजाम. रेलवे में श्रमिक संगठनों की मान्यता को लेकर विगत 4 दिसंबर को हुए चुनाव के परिणाम में चिरेका में वामपंथ समर्थित लेबर यूनियन विजयी घोषित हुई है. चुनाव में आFएनटीयूसी द्वितीय स्थान पर रही, जबकि भारतीय मजदूर संघ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. लेबर यूनियन ने चुनाव में 3026 मत प्राप्त किये हैं, जबकि आइएनटीयूसी को 2916 मत प्राप्त हुए हैं. गुरुवार को भारी सुऱ़क्षा के बीच चित्तरंजन तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र में मतों की गिनती की गयी. दोपहर बाद परिणाम आए. लेबर यूनियन की जीत की घोषणा पर संगठन के समर्थकों व सदस्यों ने जमकर अपनी खुशी का इजहार किया. आतिशबाजी की एवं अबीर गुलाल से एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी. संगठन के झंडे के साथ विजय जुलूस निकाला. मतगणना को लेकर सुबह से ही केंद्र पर सभी संगठनों के समर्थकों की भीड़ जमा थी. संगठनों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने, चिरेका का निजीकरण नहीं होने देने के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, जिस पर कर्मचारियों ने मुहर लगा दी. कुल सात हजार कर्मचारियों में से 93 प्रतिशत कर्मचारियों ने मतदान में भाग लिया था. रेलवे श्रमिक संगठनों की मान्यता को लेकर इसके अलग-अलग जोन में चुनाव कराया गया था. रेलवे के उत्पादन इकाई चिरेका इनमें से एक है. भारतीय रेलवे चुनाव कराने के लिए नहीं था राजी – राजीव गुप्ता भारतीय रेलवे श्रमिक संगठनों के लिए चुनाव कराने को राजी नहीं था. इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी गयी है. अंत में सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद रेल प्रशासन ने चुनाव कराए हैं. रेलवे का निजीकरण, न्यू पेंशन स्कीम, रिक्त पदों पर बहाली जैसी समस्याओं पर कर्मचारियों ने समर्थन दिया है. इन सभी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आंदोलन होगा. इस आंदोलन में सभी संगठनों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता होगी. क्योंकि अकेले चलकर लक्ष्य को नहीं पाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version