बाम संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बाम संगठनों ने केंद्र सरकार के नये कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 8:36 PM
an image

मिहिजाम. बाम संगठनों ने केंद्र सरकार के नये कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को सीमावर्ती बंगाल के सलानपुर थाना क्षेत्र के जेमारी बस पड़ाव में किसान सभा और सीआइटीयू के नेतृत्व में सभा हुई. सभा में बाम नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों के दबाव में पहले जो कृषि कानून वापस ले चुकी थी.अब उन्हीं कानूनों को दोबारा नये रूप में लागू करने की कोशिश कर रही है. बाम नेताओं ने नेशनल पाॅलिसी फ्रेमवर्क ऑन एग्रीकल्चर मार्केटिंग नामक इस नये कृषि बिल को पुराने कृषि कानून का ही एक नया रूप बताया. कहना था कि केंद्र सरकार इसे राज्य सरकार को भेज कर प्रभावी करने का प्रयास कर रही है जो किसानों के हित के खिलाफ हैं. बाम नेता सुनील मंडल, गणेश पंडित और अशोक बनर्जी ने इस बिल के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि इसे किसी भी हालत में मंजूरी नहीं दी जायेगी. बाम संगठनों ने किसान हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version