डुमरिया ग्राम में चला विधिक जागरुकता अभियान
फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरबांक डुमरिया ग्राम में विधिक जागरुकता अभियान चलाया गया.
फतेहपु. फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरबांक डुमरिया ग्राम में विधिक जागरुकता अभियान चलाया गया. पीएलबी अमित कुमार मंडल एवं प्रभास हेंब्रम ने नालसा एवं झालसा के तहत मिलने वाले निशुल्क विधिक सहायता के बारे में लोगों को अवगत किया. बाल विवाह, दहेज प्रथा, यौन शोषण, बाल मजदूरी, बाल तस्करी आदि रोकने के बारे जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि समाज में डायन कहने वाले पर मुकदमा दायर कर सकते हैं. टॉल फ्री नं 181 पर अपना आवेदन दर्ज करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है