प्रतिनिधि नारायणपुर – झालसा व डालसा के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न चयनित पंचायतों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत, पंचायत स्तरीय विधिक सेवा क्लिनिक व 90 दिनों के विधिक जागरुकता कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन हुआ. नारायणपुर प्रखंड के बुधुडीह, कुरता, नारायणपुर, पबिया एवं डाभा केंद्र पंचायत में कार्यक्रम होंगे. स्थानीय स्तर पर बीडीओ मुरली यादव ने संबंधित पंचायतों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न कराया गया. प्रखंड के पंचायत नारायणपुर में मो महफूज आलम, डाभाकेंद्र पंचायत में मो फिरोज अंसारी, कुरता पंचायत में सद्दाम अंसारी, पबिया पंचायत में विजय कुमार, बुधुडीह पंचायत में शहादत अली को डालसा जामताड़ा द्वारा पीएलवी नियुक्त किये गये हैं. विधिक सेवा क्लिनिक का संचालन होने से पंचायत के लोगों को सामाजिक न्याय के प्रति काफी सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है