18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइए न्यू झारखंड का करें निर्माण, जो भय, भ्रष्टाचार व आतंक से मुक्त हो : डॉ इरफान

गांधी मैदान में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया.

जामताड़ा. जिले भर में गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. गांधी मैदान में ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने परेड की सलामी ली और निरीक्षण किया. उन्होंने जिलावासियों की ओर से शहीद की वेदी पर पुष्प अर्पित किया. मंत्री ने राज्य की उपलब्धि और जामताड़ा में हुए जनकल्याण कार्यों की जानकारी साझा की. कहा आज हमारा राज्य आगे बढ़ने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर न्यू इंडिया के तर्ज पर न्यू झारखंड का निर्माण करें जो भय और आतंक से मुक्त हो, भ्रष्टाचार मुक्त हो, अशिक्षा मुक्त हो, बेरोजगारी मुक्त हो, गंदगी मुक्त हो, रूढ़ी मुक्त हो. झारखंड सरकार की जितनी भी योजनाएं है, उसको झारखंड के सभी जिलों में धरातल पर उतारने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. कहा कि आज का दिन उन महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर हमें अंग्रेजों से मुक्त कराया था. कहा मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य सरकार की ओर से विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को गति देने की दिशा में बहुआयामी प्रयास किये जा रहे हैं. मनरेगा के तहत सरकार गठन से लेकर अबतक 35 करोड़ 67 लाख मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है. जामताड़ा जिला में 67,045 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए 19 लाख 23 हजार मानव दिवस का सृजन किया गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 09 करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य रखा गया है. पंचायत भवनों में एक-एक डिजिटल पंचायत केंद्र की स्थापना की जा रही है. पंचायत ज्ञान केंद्र के माध्यम से हर पंचायत में पुस्तकालय, कंप्यूटर, इंटरनेट, प्रतियोगिता से संबंधित किताबें आदि उपलब्ध करायी जा रही है. वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत जामताड़ा जिले में अबतक कुल 1,134 व्यक्तिगत वन पट्टा जिसमें 789.215 एकड़ भूमि सन्नहित है व 13 सामुदायिक वन पट्टा जिसमें 11 एकड़ भूमि सन्नहित है, का वितरण किया जा चुका है. विश्व आदिवासी दिवस पर 10 सामुदायिक पट्टा एवं 10 व्यक्तिगत पट्टे का वितरण किया गया, जिसमें 7.12 एकड़ भूमि निहित है. मौके पर डीसी कुमुद सहाय, एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, डीआरडीए निदेशक जुगनु मिंज, जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें