नाला व कुंडहित में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

नाला प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात से लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है. इस कारण आम जन जीवन एक बार फिर अस्त-व्यस्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:50 PM
an image

नाला. नाला प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात से लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है. इस कारण आम जन जीवन एक बार फिर अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन भर हुई बारिश ने लोगों को अपने घरों में दुबक कर रहने को विवश कर दिया. सड़कों पर वीरानी छाई हुई है. सड़कों पर दो पहिया वाहनों का आना-जाना नहीं के बराबर रहा. वहीं इक्का-दुक्का चार पहिया वाहनों को ही गुजरते देखा गया. लगातार बारिश होने के कारण गरीब परिवारों में चिंता बढ़ने लगी है. बारिश के कारण सूर्यदेव का दर्शन नहीं हो पाया. बारिश की वजह से दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बाजारों में दुकान तो खुली लेकिन ग्राहक नहीं रहने से सन्नाटा पसरा रहा है. किसानों की माने तो ऊपरी जमीन पर लगे धान की फसल के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित हो रही है. छोटा-बड़ा तालाब लबालब भर गया है. बारिश की वजह से मंगलवार शाम से मोहजोड़ी, खामार, हदलबांक, रांगा मटिया आदि गांवों में बिजली के दर्शन दुर्लभ हो गये हैं. बुधवार की सुबह एक दो घंटा बिजली आपूर्ति की गयी, लेकिन उसके बाद दिन भर बिजली गायब हो गयी. कुंडहित में भी लगातार हो रही है बारिश कुंडहित. कुंडहित में मंगलवार की शाम से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को घरों में सिमटने पर मजबूर कर दिया है. बारिश की वजह से पूरा क्षेत्र पानी पानी हो गया है. क्षेत्र के नदियों में पानी का उफान बढ़ता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version