जामताड़ा में वज्रपात से अलग अलग घटनाओं में बच्चे समेत दो लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

जामताड़ा में अलग-अलग वज्रपात के कारण एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना बिंदापाथर थाना क्षेत्र की है तथा दूसरी घटना हिदलजोड़ी गांव की है.

By Sameer Oraon | June 15, 2024 9:15 PM
an image

जामताड़ा : बिंदापाथर थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना गेड़िया पंचायत के जबरदहा गांव स्थित बड़ाबाद टोला की है. मिली जानकारी के अनुसार, बड़ाबाद टोला के सुकुमार हेंब्रम का ढाई वर्षीय पुत्र अविनाश हेंब्रम को शौच कराने के लिए उसकी मां घर के पीछे मैदान में ले गयी थी. इसी बीच बूंदा-बूंदी के साथ ठनका गिरा, जिससे बच्चा बेहोश हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी थी. हालांकि आनन-फानन में परिवार के लोग बच्चे को एंबुलेंस से सदर अस्पताल, जामताड़ा ले गये. इस घटना से गांव में कोहराम मचा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि अजय मंडल एवं पंचायत समिति के प्रतिनिधि अदालत राय घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया.

मजदूरी कर वापस लौटने के क्रम में मजदूर की मौत

दूसरी घटना जामताड़ा जिले के बादुरमारा थाना क्षेत्र के हिदलजोड़ी गांव की है, जहां वज्रपात से लखन बाउरी (30) की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, बादुरमारा गांव के लखन बाउरी मजदूरी करने के लिए मिहिजाम गया था. वापस लौटने के क्रम में हिदलजोड़ी गांव के समीप मैदान में वह वज्रपात की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. लखन बाउरी अपने पीछे पत्नी सहित छोटे-छोटे दो बेटी व एक बेटा छोड़ गया है. घर का एकमात्र कमाउ व्यक्ति होने के कारण उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. स्थानीय लोगों ने दोनों ही परिवारों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है.

Also Read: देवघर व जामताड़ा से गुजरेगी छह लेन सड़क, तीन घंटे में पहुंच जाएंगे पटना और कोलकाता

Exit mobile version