13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के दिन 48 घंटे पूर्व से जिले में शराब की दुकानें रहेगी बंद

उत्पाद विभाग ने चुनाव आयोग के निर्देश पर ड्राइ डे किया घोषित

उत्पाद विभाग ने चुनाव आयोग के निर्देश पर ड्राय डे किया घोषित फोटो – 10 जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी व अन्य संवाददाता, जामताड़ा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में शराब की दुकानों को विशेष निर्देश जारी किया गया है. 13 मई को चौथे चरण के मतदान के अलावा पांचवें, छठे एंव सातवें चरण के मतदान को लेकर जिले भर में सभी देसी और विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि शराब की वजह से लोकसभा चुनाव पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़े. इसके लिए चुनाव आयोग ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है. 13 मई को प. बंगाल के आसनसोल एवं बीरभूम सीट में चुनाव है, जिसका क्षेत्र जामताड़ा जिला से सटा हुआ है. इसको लेकर 11 मई के अपराह्न 5 बजे से 13 मई अपराह्न पांच बजे तक जिले में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसी प्रकार 20 मई को कोडरमा लोकसभा में चुनाव होना है, उसका भी सीमा जामताड़ा जिला से सटा हुआ है, तो 18 मई के अपराह्न पांच बजे से 20 मई अपराह्न पांच बजे तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी. 25 मई को गिरिडीह व धनबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव है तो 23 मई अपराह्न पांच बजे से 25 मई अपराह्न पांच बजे तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं 01 जून को दुमका लोकसभा चुनाव होना है, तो 30 मई अपराह्न पांच बजे से 01 जून अपराह्न पांच बजे तक जिले में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं 04 जून मतगणना के दिन भी जिले के सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी. यानि इस अवधि में शुष्क दिवस (ड्राय डे) रहेगा. जिले भर में सभी शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश पूर्व में ही दिया जा चुका है. खुदरा मूल्य से ज्यादा पैसे लेने पर होगी कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक ने सरकारी शराब की दुकानों में अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा पैसे लिए जाने की शिकायत के बाबत कहा कि सभी सरकारी दुकानों में मूल्य तालिका के साथ संबंधित पदाधिकारी के नंबर भी दिए गए हैं. अधिकतम बिक्री मूल्य से ज्यादा पैसा अगर लिया जाता है तो मूल्य तालिका में दिए गए नंबर पर शिकायत की जा सकती है. इस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें