प्रखंड कार्यालय आनेवाले लोगों की सुने समस्याएं और उसका करें समाधान

डीसी कुमुद सहाय ने जामताड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 8:50 PM

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने जामताड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में प्रखंड कार्यालय में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. डीसी ने बीडीओ एवं सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड में आने वाले लोगों को छोटे-छोटे कारणों से बार बार न लौटाएं. उनकी समस्याओं को सुने और उसका समाधान निकालें. संवेदनशील होकर अपने दायित्व का पालन करें. राजस्व संग्रहण पर जोर देने का निर्देश दिया. वहीं अबुआ आवास योजना, पीएम किसान, केसीसी, बीज वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने को कहा. डीसी ने सीओ अविश्वर मुर्मू से मतदाता सूची द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान किए जा रहे हाउस टू हाउस सर्वे, प्रपत्र संग्रहण आदि की जानकारी ली. कहा स्वयं मतदान केंद्र जाएं एवं निर्वाचन संबंधित कार्य का मॉनिटर करें. त्रुटि रहित कार्य हो, इसे सुनिश्चित करें. प्रखंड कार्यालय के विभिन्न पंजियों जैसे आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉग बुक, जन शिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक की अद्यतन स्थिति सहित विभिन्न दस्तावेजों की जांच कर उसे अद्यतन रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीसी ने केंद्रीय पुस्तकालय जामताड़ा का भी निरीक्षण किया. वहीं डीसी ने बीडीओ प्रवीण चौधरी से प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी ली. सभी योजनाओं को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया. किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने एवं योग्य लाभुकों को हर हालत में लाभ मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अंचल कार्यालय में भूमि हस्तांतरण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण, जिला से गये पत्रों के कंप्लायंस, कैशबुक आदि की जांच करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रशासी पदाधिकारी गणेश दास, शुभदीप चक्रवर्ती आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version