रैली निकाल लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
01 जून को दुमका लोकसभा क्षेत्र का मतदान होना है. सभी लोग अपने नजदीकी बूथ में जाकर मतदान अवश्य करें.
नारायणपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को चंपापुर पंचायत में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. रोजगार सेवक अनिल चौधरी के नेतृत्व में गांव का भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. रैली में पहले मतदान फिर जलपान, लोकतंत्र के इस महापर्व में हम जरूर होंगे जैसे नारे लगाये गये. कहा कि 01 जून को दुमका लोकसभा क्षेत्र का मतदान होना है. सभी लोग अपने नजदीकी बूथ में जाकर मतदान अवश्य करें. क्योंकि यह लोकतंत्र का महापर्व है. इसके जरिए ही हम अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं. ताकि वह हमारे लिए विकास की बातें सदन में उठा सकें. मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत जरूरी है. रैली में आंगनबाड़ी सेविका, जलसहिया, स्वास्थ्य साहिया आदि शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है