मिहिजाम. मिहिजाम में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव क्रिसमस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. धर्मावलंबियों ने इस त्योहार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मिहिजाम स्थित बादुलीगढ़ सीएनआई चर्च, आमबागान चर्च, भागा चर्च, चित्तरंजन रेलनगरी के नॉर्थ चर्च, सिमजोरी व कॉन्वेंट स्कूल चर्च में लोगों ने प्रभु यीशु की याद में विशेष प्रार्थना सभा की. प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ गिरजाघरों में विशेष सभा कक्ष में जमा होने लगी थी. उनके धर्मगुरू ने समयानुसार विशेष प्रार्थना करायी. त्योहार को लेकर समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. सभी चर्चों को विशेष तौर पर सजाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है