फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में विधि विधान के साथ कलश स्थापना की गयी. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महासप्तमी की पूजा हुई. इस अनुष्ठान से संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है. गुरुवार की सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न मंदिर एवं पूजा पंडालों में दुर्गा माता के जयकारे लगाये जा रहे थे. फतेहपुर, जामजोड़ी, बनुडीह में कलश यात्रा के साथ ही पालकी में नवपत्रिका का आगमन हुआ. कलश यात्रा एवं नवपत्रिका के आगमन के दौरान श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारे लगाये. नवपत्रिका का विधि विधानपूर्वक महा स्नान कराकर पूजा-अर्चना कीगयी. तत्पश्चात नवपत्रिका को लाल पाड़ की साड़ी पहनाई गयी. नयी-नवेली दुल्हन की तरह नवपत्रिका को सजाकर पालकी में स्थानीय जलाशय से जयकारे के साथ मंदिर तक लाया गया, जहां महिलाओं ने नवपत्रिका का शृंगार पूजन किया. पुरोहित ने विधिविधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में चंदन और फूल अर्पित कर नवपत्रिका स्थापित की. मां दुर्गा के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद षोड़शोपचार पूजन हुआ. क्षेत्र में दुर्गा पूजा लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर में पुरोहित ने प्राचीन परंपरा के अनुसार महासप्तमी तिथि के पावन अवसर पर मां दुर्गा के वेदी पर शृंगार पूजा व कलश स्थापना कर मां कालरात्रि की पूजा की. पूरा इलाका शक्ति की भक्ति में लीन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है