विद्यासागर. करमाटांड़ अंतर्गत गिरी वनवासी कल्याण परिषद क्रिकेट मैदान में केपीएल सीजन-4 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को मां मनसा क्लब जसीडीह बनाम नेताजी स्पोर्टिंग क्लब मोगमा धनबाद के बीच खेला गया. जसीडीह की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 173 का स्कोर खड़ा किया. जसीडीह की ओर से मुकेश शर्मा ने सर्वाधिक 69 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए नंदकिशोर ने 4 ओवर में 4 विकेट और प्रतीक रंजन ने 2 विकेट लिए. मोगमा की टीम ने 20 ओवर में 157 रन ही बना पायी. मोगमा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकित राज सिंह ने 54 व आदित्य सिंह ने 38 रन की पारी खेली. मोगमा की ओर से हसन आसिफ ने 4 विकेट निकाले और सुधीर राय ने 3 विकेट लिए. मैच का मैन ऑफ द मैच नंदकिशोर को दिया गया. वहीं केपीएल सीजन-4 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला 7 जनवरी 2025 को होगा. बतौर मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक बाबूलाल मरांडी और पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है