पूजा को लेकर मां श्यामा काली मंदिर सज-धजकर तैयार

मिहिजाम-जामताड़ा रोड स्थित मां श्यामा काली मंदिर में प्रत्येक अमावस्या को विशेष पूजा की जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 7:22 PM
an image

जामताड़ा. श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति मिहिजाम-जामताड़ा रोड स्थित मां श्यामा काली मंदिर में प्रत्येक अमावस्या को विशेष पूजा की जाती है. दीपावली की रात विशेष पूजा और उसके एक दिन बाद भंडारे का आयोजन होता है. इस संबंध में समिति के केबू साहा, झंटू साहा, चंचल पाल, मिठुन पाल, प्रसेनजीत पाल, विश्वजीत पाल, सूरज साव, शंकर साव, कृष्णा साव ने बताया कि 1991 में सोलह आना ने मंदिर की स्थापना की थी. प्रत्येक दिन यहां विधि विधान से माता की पूजा व आरती की जाती है. दीपावली के एक दिन बाद यहां खीर व खिचड़ी का भोग माता को लगाकर भंडारा का आयोजन होता है. इसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं. मंदिर में सच्चे मन से पूजा करने पर माता सभी की मनोकामना पूर्ण करती हैं. यही कारण है की मन्नत पूर्ण होने पर यहां लोग आकर प्रसाद चढ़ाते हैं. इस मंदिर में माता के वैष्णवी रूप की पूजा होती है. पूजा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version