हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जामताड़ा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 8:08 PM

संवाददाता, जामताड़ा. स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जामताड़ा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अवसर पर आसपास के लोगों ने हस्ताक्षर किया. डीएसई राजेश कुमार पासवान ने लोगों से 1 जून को मतदान करने की अपील की. कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें. साथ ही अपने क्षेत्र के लिए एक सशक्त जनप्रतिनिधि का चयन करें. वहीं सीआरपी दीप्ति विराज पाल ने आम लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने सगे-संबंधी एवं अपने आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि जिले में 80 प्रतिशत मतदान हो सके और एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो. मौके पर सीआरपी रंजीत मिश्रा, रंजीत सिन्हा, नूतन झा, सोमनाथ राय, शिक्षक विपिन कुमार मंडल, अशोक कुमार चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version