सिकदारडीह गांव में महायज्ञ सात जून से, तैयारी पूरी

पूज्य महाराज संजय शास्त्री ने बताया कि वृंदावन से पहली बार दिव्य ज्योति जलकर आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 8:34 PM

नारायणपुर. प्रखंड के सिकदारडीह गांव में महायज्ञ की तैयारी पूरी हो गयी है. बुधवार को पूज्य महाराज संजय शास्त्री ने बताया कि वृंदावन से पहली बार दिव्य ज्योति जलकर आयी है. इस ज्योति की अग्नि से हवन कुंड में अग्नि प्रवेश होगा. भारत में पहली बार एक अनोखा युद्ध होने जा रहा है. इस ज्योति के दर्शन करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ रोज उमड़ रही है. भारत के कोने-कोने के भक्त जामताड़ा पहुंचकर यज्ञ में आहुति देंगे. उन्होंने सभी भक्तों से यहां पहुंचने का आग्रह किया है. संजय शास्त्री ने कहा कि इस यज्ञ में जो भी आहुति लगायेगा उस व्यक्ति के घर में परेशानी क्लेश दूर होगा. हर व्यक्ति का जीवन आनंद में होगा. लक्ष्मी माता की कृपा से घर भंडार हमेशा भरे रहेंगे. यज्ञ हवन नारायण भगवान को हर व्यक्ति को दर्शन करना चाहिए. श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करके अपने मानव जीवन का कल्याण करें. सात जून को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसमें 1001 कन्याएं एवं महिलाएं शामिल होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version