चिरेका में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस

चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:52 PM

मिहिजाम. चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना में तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के बधवार हॉल में शुक्रवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया. चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया. महाप्रबंधक ने डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला. उन्होंने सभी से डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील की. भाजपा अजा ने डॉ आंबेडकर को किया नमन मिहिजाम. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के बैनर तले मिहिजाम के हाड़ीपाड़ा में भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया. डॉ बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गयी. कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन काे सामाजिक बुराइयों जैसे छुआ-छूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया था. इस दौरान बाबा साहब गरीब, दलित एवं शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक, जिला महामंत्री अरविंद हरि, राजकुमार हरि, कमल हरि, संजय हरि, बिशु हरि, प्रदीप हरि, राकेश हरि, गणेश हरि, काजल हरि, अजीत हरि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version