””””मैं भी इलेक्शन एंबेसडर”””” कैंपेन आज
डीसी कुमुद सहाय ने बताया कि स्वीप के तहत स्कूली विद्यार्थियों, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स, मीडिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लेबर यूनियन, एनयूएलएम, जेएसएलपीएस, कॉर्पोरेट्स, यूएलबी, बीएजी आदि के सहयोग से मतदाता जागरुकता के लिए उक्त गतिविधियों का संचालन किया
जामताड़ा. लोकसभा चुनाव – 2024 में व्यापक रूप से मतदाता जागरुकता के लिए सात मई शाम छह से आठ बजे के मध्य सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग ””””मैं भी इलेक्शन एंबेसडर”””” सोशल मीडिया कैंपेन संचालित किया जायेगा. इसको लेकर डीसी कुमुद सहाय ने बताया कि स्वीप के तहत स्कूली विद्यार्थियों, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स, मीडिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लेबर यूनियन, एनयूएलएम, जेएसएलपीएस, कॉर्पोरेट्स, यूएलबी, बीएजी आदि के सहयोग से मतदाता जागरुकता के लिए उक्त गतिविधियों का संचालन किया जाना है. साथ ही वीडियो, फोटो को सात मई को ””””मैं भी इलेक्शन एंबेसडर”””” के साथ सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड कराया जाना है. डीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत सात मई शाम पांच बजे सभी बूथों पर गठित बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित करते हुए उक्त मतदाता शपथ का प्रतिज्ञापन एवं मतदाता जागरुकता संबंधी विविध गतिविधियां संचालित की जायेगी. सभी गतिविधियों से संबंधित वीडियो एवं फोटो को भी उसी दिन शाम छह से आठ बजे के बीच मैं भी इलेक्शन एंबेसडर के साथ सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करायेंगे. डीसी ने समस्त जिलेवासियों से अपील किया कि सोशल मीडिया कैंपेन हैशटैग मैं भी इलेक्शन एंबेसडर मैं भी इलेक्शन एंबेसडर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें व लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है