प्रतिनिधि, फतेहपुर मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के खाते में ₹7500 आने की खबर से ग्रामीण महिलाएं आधार व पासबुक लेकर बुधवार को ग्राहक सेवा केंद्रों पर पहुंचीं. होली और रमजान से पहले पैसे मिलने की खुशी उनके चेहरों पर झलक रही थी. फतेहपुर पंचायत में बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक भाग्यमान मंडल ने बताया कि दिनभर महिलाओं के खाते से पैसे निकाले गए, हालांकि कुछ को अभी राशि नहीं मिली, जो जल्द आने की संभावना है. महिलाओं ने बताया कि यह रकम त्योहारों पर बहुत सहायक होगी और सरकार के इस सहयोग के लिए वे आभारी हैं. अन्य ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी भीड़ देखी गयी. मौके पर करुणा बाउरी, पुतुल बाउरी, रजिया खातून, सकीना बाउरी, पूर्णिमा बाउरी, सफीना खातून, हुलसुम बीबी, पारुल कापरी, ममता दत्त, मानू बाउरी, बिंदु देवी, शांति देवी आदि महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है