धान अधिप्राप्ति योजना के प्रति किसानों को करें जागरूक
प्रखंड में 15 दिसंबर से शुरू हुई धान अधिप्राप्ति योजना के बारे में आम किसानों को जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को एटिक सेंटर में कृषक मित्रों की बैठक हुई.
कुंडहित. प्रखंड में 15 दिसंबर से शुरू हुई धान अधिप्राप्ति योजना के बारे में आम किसानों को जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को एटिक सेंटर में कृषक मित्रों की बैठक हुई. बैठक के दौरान बीटीएम आमिर हेंब्रम ने कृषक मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को धान अधिप्राप्ति योजना के बारे में जागरूक करने काे कहा. गौरतलब है कि धान अधिप्राप्ति योजना के तहत चालू खरीफ वर्ष में झारखंड सरकार की ओर से 2300 प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जा रहा है और उस पर 100 रुपये का अतिरिक्त बोनस भी मुहैया कराया जा रहा है. बावजूद क्षेत्र के ज्यादातर किसान लोकल बाजार में आने-पौने दाम पर धान बेच रहे हैं. मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी मनोरंजन मिर्धा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है