शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति करें ऑनलाइन इंट्री : बीइइओ

बीआरसी करमाटांड में प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता बीइइओ सर्किल मरांडी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:23 PM

विद्यासागर. बीआरसी करमाटांड में प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता बीइइओ सर्किल मरांडी ने की. संचालन बीपीओ सावित्री किस्कू ने किया. बीइइओ सर्किल मरांडी ने शिक्षकों को विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट इंपैक्ट का पालन करने, बच्चों के लिए अपार कार्ड, यू-डायस प्रोग्रेसन, रेल प्रोजेक्ट के तहत साप्ताहिक परीक्षा लेने व मूल्यांकन करने, इको क्लब का गठन कर विद्यालय परिसर में पौधरोपण करने का निर्देश दिया. ई-विद्या वाहिनी में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति और एसएमसी के सदस्यों का ऑनलाइन इंट्री करने को कहा. साथ ही प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक मीटिंग कर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरने का निर्देश दिया. बीपीओ सावित्री किस्कू ने सभी सचिवों को शिशु पंजी का यथाशीघ्र अद्यतन करने, एमडीएम का शत प्रतिशत मैसेज करने का निर्देश दिया. बीआरपी गोवर्धन कुमार ने सत्र 2024-25 के वर्ग अष्टम के छात्र छात्राओं में वितरत साइकिल का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करने का कहा. मौके पर शिक्षक विद्या सागर, अमरनाथ दास, अनिमेष मंडल, प्रेमनाथ तिवारी, दिनेश राणा, विकास कुमार, सहायक अध्यापक छोटेलाल मंडल, गोविंद मंडल, सुबोध चंद्र मोदी, सीआरपी राजेश गुप्ता, मकसूद अंसारी, भवेश चंद्र मंडल, ललन कुमार, विनय भैया, बीआरपी सरफराज, गोवर्धन कुमार, एकाउंटेंट नोनी गोपाल मंडल, रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर, एमडीएम ऑपरेटर पवन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version