फाइलेरिया उन्मूलन के लिए लोगों को करें जागरूक : बीडीओ

प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:49 PM

नारायणपुर. प्रखड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस अवसर पर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर रूपेश कुमार ने बताया कि इस बार फाइलेरिया उन्मूलन में प्रखंड की उपलब्धि 81 प्रतिशत रही. तीन प्रतिशत रि-फुजल रहा. चरघरा, कालीपहाड़ी और भागाबांध में यह कार्यक्रम थोड़ी बाधित रही. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका और जेएसएलपीएस का सहयोग नहीं मिला. इस कारण परेशानी होगी. बीडीओ ने कहा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करें. इस बार के कार्यक्रम में जो भी परेशानी आई उन्हें लिखित रूप से दें. मौके पर एमपीडब्लू महेश प्रसाद सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष सलीम अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version