विश्व आदिवासी दिवस पर वनाधिकार पट्टा का होगा वितरण : डीसी

डीसी कुमुद सहाय ने 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 7:35 PM
an image

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति व परंपरा की झलक देखने को मिलेगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वन भूमि का पट्टा लाभुकों को देने की तैयारियों को पूरी करने का निर्देश दिया. बताया कि कार्यक्रम में लाभुकों के बीच वनाधिकार पट्टा के वितरण के अलावा कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को लाभान्वित किया जायेगा. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक आदि का योजना होगा. डीसी ने आयोजन को सफल बनाने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, डीएसओ कीर्तिबाला लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा, डीसीओ सुजीत कुमार सिंह, एलडीएम राजेश कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version