मतदाताओं को वोटिंग के लिए करें जागरूक : बीडीओ
बीडीओ की अध्यक्षता में जविप्र दुकानदारों की हुई बैठक
फतेहपुर. प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ प्रेम कुमार ने प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक की. बीडीओ ने सभी डीलरों से कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान का संचालन करेंगे. इस दौरान मोबाइल के माध्यम से सभी को जोड़ने का प्रयास करेंगे और जितना हो सके इसको लेकर प्रचार-प्रसार करेंगे. बीडीओ ने कहा कि एक जून को होने वाले मतदान को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. दिव्यांग एवं 80 वर्ष के ऊपर वाले को वोटिंग के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीआरओ हरिपद रूई दास सहित सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है