स्वीप के तहत मतदाताओं को करें जागरूक : डीडीसी
डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में स्वीप के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने स्वीप के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली.
जामताड़ा. स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में स्वीप के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने स्वीप के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली. विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. कहा कि यूनिक व इनोवेटिव कार्य योजना बनाकर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को आयोजित करें. आमजनों को मताधिकार के महत्व को समझाएं. उन्हें वोट के प्रति प्रेरित करें. उन्होंने स्वीप कैलेंडर के अनुसार मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने बूथ अवेयरनेस ग्रुप, विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थानों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम की जानकारी ली. बताया कि सोशल मीडिया हैंडल्स, फेसबुक इंस्टाग्राम, ट्विटर, यू-ट्यूब आदि के माध्यम से भी मतदाता जागरुकता अभियान चलाएं. डीडीसी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जिले में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए पूरी स्वीप टीम आपस में समन्वय बनाकर निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें. मौके पर विकेश कुणाल प्रजापति, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन, जिला मत्स्य पदाधिकारी ऋतु रंजन, डीपीएम राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है