चुन्ना सिंह के नामांकन में शामिल हुए कई आंदोलनकारी
सारठ विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के नामांकन में शामिल होने के लिए दुलदुलोई मोड़ से रवाना हुए.
जामताड़ा. झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी समिति जामताड़ा के सदस्य सोमवार को सारठ विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के नामांकन में शामिल होने के लिए दुलदुलोई मोड़ से रवाना हुए. इस क्रम में समिति के सचिव अनिल सोरेन ने कहा कि झारखंड में आंदोलनकारी सरकार चल रही थी, पुन: गठबंधन की सहायता से आंदोलनकारी सरकार बनना तय है. समिति के उपाध्यक्ष रोबिन मिर्धा ने कहा कि अनेक संघर्ष के बाद हमें झारखंड प्राप्त हुआ और झारखंड में आंदोलनकारी की सरकार बनेगी. इसलिए जिला के सभी आंदोलनकारियों को कहा कि किसी भी प्रकार के झांसे में ना आयें. आंदोलनकारी सरकार को पुन: स्थापित करने में आंदोलनकारी सहायक सिद्ध हों. कन्हैयालाल भैया ने कहा कि आंदोलनकारी के बूते से सरकार बनी है. फिर से गठबंधन सरकार स्थापित करें. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य आनंद टुडू, जमाल अंसारी, सुरेश हांसदा, छत्रधारी मरांडी, सरज रजवार, तिरयो महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है