झामुमो के जनसंपर्क अभियान में कई लोगों ने ली सदस्यता

झामुमो की ओर से बनकाठी, रामपुर व कुंडहित बाजार में जनसंपर्क सह सदस्यता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 8:31 PM
an image

कुंडहित. झामुमो की ओर से बनकाठी, रामपुर व कुंडहित बाजार में जनसंपर्क सह सदस्यता अभियान चलाया गया. बनकाठी गांव में कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. वहीं रामपुर, कुंडहित के नापितपाड़ा एवं लोहारपाड़ा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ली. झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने झामुमो का पट्टा पहना कर स्वागत किया. रवींद्रनाथ महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के योगदान के बारे में लोगों को अवगत कराया. कहा राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने आधी आबादी के लिए मंईयां सम्मान योजना लायी है. उन्होंने 18 से 49 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए से बढ़ा कर दिसंबर से ढाई हजार मिलने की जानकारी दी. साथ ही सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना, कृषि ऋण माफी योजना, बिजली बिल माफी योजना, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त योजना की जानकारी लोगों को दी. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू, सचिव मनोरंजन सिंह, पूर्णिमा धर, कृष्ण फौजदार, नित्य मंडल, वरुण फौजदार, गणेश मंडल, मिट्ठू खान, विद्याधर दलाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version