नाला में तेज आंधी व बारिश से गिरे कई पेड़, घर क्षतिग्रस्त

नाला प्रखंड में तेज आंधी व बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:25 PM

नाला. प्रखंड में शनिवार की शाम हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे. शाम चार बजे के बाद तेज आंधी के साथ भारी बारिश से खेत पानी भर गया. वहीं आंधी से कई पेड़ जड़ से उखाड़ गये, जिससे जामदही-खैरा पथ अवरुद्ध हो गया है. बारिश नहीं होने के कारण लगातार तापमान में वृद्धि हो रही थी. भीषण गर्मी से लोग परेशानी में थे. अपने-अपने घरों में दुबक कर रहने के लिए मजबूर थे. बुधवार व गुरुवार को क्षेत्र में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आने के कारण लोगों राहत मिली. शनिवार को हुई बारिश के बाद से किसान काफी खुश हैं. इस बारिश से किसानों में अब आस जगने लगी है कि अब समय-समय पर बारिश होगी. बारिश से रबी मौसम में गर्मी से मुरझा रहे सब्जी जैसे कद्दू, भिंडी, करेला, कोहड़ा आदि में फिर से हरियाली छा गयी. आंधी की वजह से कई पेड़ जड़ से उखड़ गया. गरीबों के फूस का घर उड़ा ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version