जिले में खनन वाले क्षेत्रों को करें चिह्नित, प्रभावित जगहों में लगायें पौधे : डीसी
डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई.
जिले में खनन वाले क्षेत्रों को करें चिह्नित, प्रभावित जगहों में लगायें पौधे : डीसी – समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक, बोलीं डीसी फोटो – 02 बैठक करतीं डीसी कुमुद सहाय व अन्य पदाधिकारी संवाददाता, जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें डीसी ने कहा कि किसी भी सूरत में खनन क्षेत्र से बाहर खनन नहीं होनी चाहिए, ऐसा करनेवालों पर कड़ी करवाई करें. कहा कि तय मानक का पालन करके ही लोगों को खनन पट्टा दें. धारित पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर खनन नहीं हो इसका सतत निगरानी करें. अनियमितता पाए जाने पर नियम संगत कार्रवाई करें. जिले में अवैध खनन वाले क्षेत्रों को चिह्नित करने व अवैध खनन से संबंधित रिपोर्ट नियमित प्रेषित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने जिले में क्रशर संचालन की जानकारी ली. कहा कि सुरक्षा मानक का पालन करके क्रशर चलायें. चालू वित्तीय वर्ष में अवैध खनन, खनिज परिवहन, व्यापार रोकथाम, बालू खनिज, पत्थर खनिज, स्टोन चिप्स आदि मामलों में हुई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन व ढुलाई की गतिविधियों पर टीम के साथ पूर्ण निगरानी रखने व खनन प्रभावित क्षेत्रों में अधिक संख्या में पौधरोपण करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर जिले में 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू के अवैध खनन पर रोक रहेगी. इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने डीएमओ सहित सभी अंचल अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में अजिंक्य बंकर देवीदास, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, डीटीओ दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है