मंत्री इरफान ने रामपुरचक में विवाह भवन का किया शिलान्यास

ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने प्रखंड के रामपुरचक में विवाह भवन का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 8:58 PM

जामताड़ा. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने प्रखंड के रामपुरचक में विवाह भवन का शिलान्यास किया. इरफान अंसारी ने कहा कि मैंने इस क्षेत्र में जो प्यार और सम्मान कमाया है. वह मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी है. ये लोग मुझे दिल से प्यार करते हैं और मैं आदिवासियों के हित के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता हूं. मेरे प्रयासों का उद्देश्य न केवल विकास करना है, बल्कि सभी को सम्मान देना भी है. आज मैंने आदिवासी महिलाओं को समाज में आगे लाने का काम किया है. कहा कि मैंने आदिवासियों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है. 18 साल तक भाजपा सरकार ने आदिवासियों का शोषण किया और ऐसा महसूस भी नहीं हुआ कि उन्हें उनका झारखंड मिला है. परंतु हमारी सरकार ने यहां के लोगों की उम्मीदों से भी बढ़कर काम किया है. हम निरंतर प्रयासरत हैं कि हर व्यक्ति को उसका हक और सम्मान मिले. मौके पर मोंगली मुर्मू, राजेश हेम्ब्रम, रूबिसन मरांडी, साहेब लाल किस्कू, ठाकुर हांसदा, कान्हा किस्कू, सुमोती हेम्ब्रम, किस्मत हेम्ब्रम सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version