जामताड़ा. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन जामताड़ा शाखा की ओर से अक्षय तृतीया पर कन्या विवाह के लिए सामूहिक सहयोग किया गया. समाजसेवी चमेली देवी व आशा गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कन्याओं को दो साड़ी, चादर, दूल्हा के कपड़े, शर्ट पैंट, घड़ी और रसोई घर में काम आने वाले सामान मिक्सी कुकर, प्लास्टिक के डब्बे, केसरोल, ठंडे पानी की बोतल, स्टील के बर्तन दिया गया. वहीं दुल्हन को चुनरी, मांगटिका, नथ, पहना कर सजा कर सुहाग का सारा सामान दिया गया. वहीं मिठाई के डब्बे और तिलक की सगुण राशि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है