अल्लाह मुझको बुराइयों से बचाना के साथ अदा की गयी अलविदा रमजान की नमाज

मुस्लिम समुदाय के लोगों की जिले भर के मस्जिदों में उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 11:32 PM

जामताड़ा. जिले में शुक्रवार को रमजान के आखरी अलविदा जुमे की नमाज सभी मस्जिदों में अदा की गयी. आखिरी जुमे की नमाज अदा करने के लिए सुभाष चौक, पाकडीह व सरखेलडीह, नुरमोहल्ला सहित अन्य मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. नमाज में अल्लाह की इबादत में हजारों सिर एक साथ झुके. मस्जिदों में रोजेदार जुम्मा की नमाज अदा करके मुल्क में खुशहाली, अमन-चैन के साथ अल्लाह से खुद को हर बुराई से बचने की दुआएं की. अलविदा जुमे की नमाज को लेकर मस्जिद कमेटी की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए थे. वहीं सुभाष चौक स्थित जामा मस्जिद में इमाम मौलाना नजरुल ने रोजेदारों को अलविदा जुमे की नमाज अदा करायी. वहीं पाकडीह व सरखेलडीह जामा मस्जिद में इमाम मौलाना अख्तर रजा ने अलविदा जुमे की नमाज अदा करायी. अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ने के लिए रोजेदारों की हुजूम उमड़ पड़ा. मस्जिद में जगह नहीं मिलने के कारण मस्जिद के बाहर भी लोगों ने नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां दी. तकरीर में कहा गया कि मुसलमान फिजूल खर्ची से बचें और सुन्नत तरीका से ईद उल फितर का त्योहार मनायें. वहीं नमाज के बाद ईद की घोषणा की गयी, जिसमें पाकडीह व सरखेलडीह ईदगाह में 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी. वहीं न्यू टाउन स्थित ईदगाह में सुबह 8:00 बजे ईद की नमाज होगी. अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गयी. एकाएक खरीदारों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी. त्योहार मनाने को लेकर लोग कपड़े, चप्पल, जूता, टोपी, सेवई सहित अन्य सामान की खरीदारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version