जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी की बैठक हुई. डीसी ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर कड़ी निगरानी रखते हुए पेड न्यूज के मामलों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान समिति ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निगरानी के लिए 03 एलइडी टीवी के माध्यम से 09 कर्मियों को 24 घंटे शिफ्टवार लगाए जाने का निर्णय लिया. इसके अलावा राजनीति विज्ञापनों आदि के सर्टिफिकेशन, अनुमति के लिए समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, निर्वाची पदाधिकारी नाला सह एसी पूनम कच्छप, निर्वाची पदाधिकारी जामताड़ा सह एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता अविश्वर मुर्मू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है