नाला सीएचसी में एमडीए व आइडीए कार्यक्रम शुरू

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एमडीए एवं आइडीए कार्यक्रम का शुभारंभ नाला सीएचसी में प्रमुख कल्लावती मुर्मू व मुखिया अजित मुर्मू ने दवा खिलाकर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:54 PM

नाला. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एमडीए एवं आइडीए कार्यक्रम का शुभारंभ नाला सीएचसी में प्रमुख कल्लावती मुर्मू व मुखिया अजित मुर्मू ने दवा खिलाकर किया. प्रथम दिन बूथ स्तर पर नाला आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र में दो वर्ष से ऊपर सभी को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी गयी. यह कार्यक्रम 10 से 25 अगस्त चलाया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए 352 टीम का गठन किया गया है. नाला प्रखंड में लगभग 1 लाख 52 हजार लोगों को को दवा खिलाने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version