मीडिया कोषांग के कर्मी पेड न्यूज पर रखें कड़ी नजर : डीडीसी

डीडीसी ने मीडिया कोषांग का निरीक्षण कर विभिन्न पंजियों का किया अ‍वलोकन

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 8:08 PM

फोटो – 07 कोषांग का निरीक्षण करते डीडीसी व अन्य संवाददाता, जामताड़ा डीडीसी निरंजन कुमार ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त जिला जनसंपर्क कार्यालय में संचालित मीडिया सह एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया. उन्होंने कोषांग की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया. उन्होंने समाचार पत्रों, टीवी चैनलों, पेड न्यूज आदि पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही प्रतिदिन समाचार पत्रों के कतरन की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया. एमसीएमसी से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार का विज्ञापन, वीडियो, टेक्स्ट आदि प्रसारित होने के पूर्व एमसीएमसी कोषांग के पास भेजा जाना अनिवार्य है. उन्होंने मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा से मीडिया कोषांग से जुड़े विभिन्न कार्यों की जानकारी ली. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अक्षय कुमार तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version