मीडियाकर्मी पोस्टल बैलेट से कर सकते हैं मतदान
जिला जनसंपर्क कार्यालय में मीडियाकर्मियों की हुई बैठक
जामताड़ा. जिला जनसंपर्क कार्यालय में परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मतदान कवरेज के लिए प्राधिकृत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के बारे में बताया गया. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में आवश्यक सेवा, जिसमें मीडिया भी शामिल हैं उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाओं व प्रपत्रों के बारे में बताया गया. कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से भी वोट कर सकते हैं. उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, झारखंड की ओर से जारी डाक मतपत्र संबंधी वीडियो दिखाया गया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने बताया कि जो भी रजिस्टर्ड मीडिया संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधि हैं, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यथोचित प्रपत्र भरकर जिला जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्ध करायें. ताकि संकलित प्रपत्रों को जांचोपरांत पोस्टल बैलेट सेल को भेजा जा सके.