स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर हुई बैठक
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ आकांक्षा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में झंडोत्तोलन के लिए समय सारणी का निर्धारण किया गया.
नाला. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ आकांक्षा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में झंडोत्तोलन के लिए समय सारणी का निर्धारण किया गया. बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रातः 8:30 बजे झंडोत्तोलन होगा. वहीं एसडीपीओ ऑफिस में 08:40 बजे, सीएचसी में 08:50 बजे, प्रखंड शिक्षा कार्यालय में 09:00 बजे, वनक्षेत्र कार्यालय में 09:10 बजे, राजस्व ग्राम कचहरी में 09:25 बजे, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 09:35 बजे, नाला थाने में 09:40 बजे, प्लस टू उच्च विद्यालय 09:50 बजे, बाबा साहेब आंबेडकर मंच में 09:55 बजे, मध्य विद्यालय में 10:05 बजे, इंटर महाविद्यालय में 10:15 बजे, डिग्री महाविद्यालय में 10:20 बजे, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में 10:45 बजे झंडोत्तोलन होगा. वहीं इल्डर्स क्लब में 11:15 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. मौके पर बीडीओ ने सभी को झंडोत्तोलन से पूर्व आवश्यक सावधानी बरतने को कहा. मौके पर प्रखंड प्रमुख कल्लावती मुर्मू, डॉ रामकृष्ण बाबू, बीइइओ सर्किल मरांडी, इंटर कॉलेज से तीर्थमय मंडल, प्लस टू उच्च विद्यालय के सुरोजीत भट्टाचार्य, मध्य विद्यालय नाला के लालदेव दास, कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिका बीणा कुमारी, वन विभाग के सरिता सोरेन, आइसीडीएस पर्यवेक्षिका विभा सिन्हा आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है