जामताड़ा आर्ट ऑफ गिविंग के सदस्यों ने किया पौधरोपण
जामताड़ा आर्ट ऑफ गिविंग की ओर से सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण किया गया.
जामताड़ा. जामताड़ा आर्ट ऑफ गिविंग की ओर से सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण किया गया. जिला सचिव विवेक रजक ने कहा कि हमारी संस्था आर्ट ऑफ गिविंग का स्थापना दिवस है. झारखंड आर्ट ऑफ गिविंग के अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय व सचिव शेखर बॉस के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष हम लोग जामताड़ा जिले में पौधरोपण करते आ रहे हैं. इस वर्ष भी आर्ट ऑफ गिविंग के स्थापना दिवस पर पौधरोपण किये. जिले के सभी प्रखंडों में आर्ट ऑफ गिविंग की ओर से पौधरोपण किया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आगे बढ़ेंगे. क्योंकि अभी के समय में लोग वृक्ष नहीं लग रहे हैं, बल्कि अपने उपयोग के लिए सामग्री बनाने को लेकर वृक्ष ही काट रहे हैं. इसीलिए पर्यावरण के ऊपर संकट छाया हुआ है. वहीं जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का विवरण किया गया. मौके पर राजीव रंजन मिश्रा, अभिषेक दुबे, सुमित ओझा, सरोज यादव, राजीव साह, दुर्गा हाड़ी, मुन्नी देवी, सीमा कुमारी, पूर्णिमा किस्कू, बैसाखी मंडल, प्रीति कुमारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है