किसानों के कौशल विकास के लिए दिया ज्ञापन
दामोदर वैली वास्तुहारा मजदूर संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है.
जामताड़ा. दामोदर वैली वास्तुहारा मजदूर संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. संघर्ष समिति के अध्यक्ष रोबिन मिर्धा ने कहा है कि जामताड़ा के किसानों व बेरोजगारों को खेती से जोड़कर इनका कौशल विकास किया जाय. इसके लिए सोच एवं खोज की आवश्यकता है. डीप बोरिंग कर तालाब में पानी भरा जाय और उस तालाब से तो मछली पालन होगा ही, साथ ही बत्तख पालन, मुर्गी पालन भी होगा. वहीं किसानों के खेत का भी सिंचाई होगा. कहा किसानों के हित में काफी पैसा खर्च कर तालाब खोदा जाता है. परंतु अधिकांश तालाब में देखा गया है कि वह ही प्यासा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है