ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर सीएम को दिया ज्ञापन
परंपरागत ग्राम प्रधानों की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
जामताड़ा. परंपरागत ग्राम प्रधानों की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा. मौके पर ऑनलाइन लगान वसूली तत्काल बंद कर पुरानी व्यवस्था पुनः लागू करने की मांग की गयी. ग्राम प्रधानों ने एसपीटी एक्ट 1949 में किये गये प्रावधानों के तहत संताल परगना प्रमंडल में प्रधानों की शक्ति प्रभावी ढंग से लागू करने की अपील की है. पूर्व सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया है कि उनकी समस्याओं और मांगों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ मांगें मान ली गयी है. ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. ग्राम प्रधानों ने आशा व्यक्त की है कि सरकार उनकी समस्याओं को शीघ्र ही सुलझाएगी. मौके पर अजीत दुबे, अशोक सिंह, हेमंत मुर्मू, राजमणि मंडल, शिवलाल मुर्मू, संजोती हांसदा आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है