सहिया संघ ने की 18 हजार रुपये मानदेय की मांग, विस अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले विधानसभा अध्यक्ष के बड़वा गांव स्थित आवास के समीप धरना-प्रदर्शन किया गया. विस अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा गया.
नाला. स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के बड़वा गांव स्थित आवास के समीप धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष मिताली मंडल ने किया. मौके पर स्वास्थ्य सहिया संघ की ओर से मांग पत्र विस अध्यक्ष को सौंपा गया. मांग पत्र में कहा है कि पूरे झारखंड प्रदेश में 42 हजार सहिया कार्यरत हैं और उन्हें मात्र 2 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाता है. जबकि विगत लंबे समय से सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं को गांव-गांव में जाकर जन-जन तक पहुंचा रही है. सहिया के कारण आज मातृ शिशु, मृत्यु दर में कमी आयी है. सहिया यक्ष्मा, मलेरिया, फाइलेरिया एवं संस्थागत प्रसव में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आयी है. इसके फलस्वरूप स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता आयी है. कोविड के समय सहिया साथी ने जान को जोखिम में डालकर काम किया है. इसलिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की सहियाओं को मासिक प्रोत्साहन राशि के बदले में 18 हजार रुपए मानदेय दिया जाए. एक ठोस सहिया नियमावली विधानसभा में पारित किया जाए. सहिया को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए. कार्यानुभव के आधार पर सहियाओं को एएनएम का प्रशिक्षण देकर नियुक्ति में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाए. इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने सहियाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी एवं मंत्री से सलाह परामर्श कर निर्णय लिया जाएगा. मौके पर मालोती रजक, रफिजा खातून, रिंकु मिर्धा, पुतुला राय, इयासी मुर्मू, लतिका टुडू, शर्मिला मुर्मू, अंजना चार, ममता दासी, भवानी दासी, वंदना खां, छंदा मंडल, सोनाली मंडल सहित काफी संख्या में सहिया साथी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है