मानसिक तौर पर परेशान युवक ने दी जान

थाना क्षेत्र के अंबा गांव के धीवर टोला में तालाब के पास एक पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:18 PM
an image

कुंडहित. थाना क्षेत्र के अंबा गांव के धीवर टोला में तालाब के पास एक पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पेड़ से शव को लटकते हुए देखा. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान अंबा टोला निवासी बच्चू डोम (36) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बच्चू डोम मजदूरी का काम करता था. परिजनों ने बताया कि वह मानसिक तौर पर काफी परेशान था. मामले की जानकारी मिलने पर कुंडहित पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version