Jamtara News: मृत बच्ची के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
पिपला गांव निवासी चंदन मुर्मू की पांच वर्षीय पुत्री मति मुर्मू उर्फ पारू मुर्मू की मौत मामले में एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है.
संवाददाता, जामताड़ा प्रखंड के बेवा पंचायत अंतर्गत पिपला गाँव के चंदन मुर्मू के पाँच वर्षीय बेटी मति मुर्मू उर्फ पारू मुर्मू बीते 30 नवम्बर को गुम हो गई थी. जिसका शव गाँव के ही तालाब से विगत दो दिसम्बर को बरामद की गई. मृतक के परिजन से बुधवार को जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह भाजपा नेता सुनील कुमार हांसदा मिले. इस दौरान उक्त बच्ची के माता पिता एवं गाँव वालों से मिलकर जानकारी लिया. भाजपा नेता ने परिजनों को भरोसा दिया कि किसी तरह का किसी से डरने की जरूरत नहीं है. सुनील हांसदा ने कहा कि आगे की कार्रवाई पुलिस को त्वरित रूप से करना चाहिए, ताकि उक्त बच्ची का हत्यारा का उद्भेदन हो सके तथा कड़ी से कड़ी सजा हो सके. हालांकि पुलिस के द्वारा उक्त गाँव से एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए थाना लेकर गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है