मिहिजाम की छात्रा ज्योति को वॉक में मिला तीसरा स्थान

आरके प्लस टू विद्यालय मिहिजाम की छात्रा ज्योति कुमारी ने अंडर-19 बालिका वर्ग में 3000 मीटर के वॉक में तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 7:01 PM

जामताड़ा. रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खेलगांव में राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें आरके प्लस टू विद्यालय मिहिजाम की छात्रा ज्योति कुमारी ने अंडर-19 बालिका वर्ग में 3000 मीटर के वॉक में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. विदित हो कि जेइपी रांची की ओर से चार अक्तूबर से राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जामताड़ा डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने कहा कि ज्योति कुमारी ने कांस्य पदक जीतकर जामताड़ा का नाम रौशन किया है. डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति ने ज्योति कुमारी को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी. कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में अव्वल हो रहीं हैं. जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के सचिव सरोज यादव ने बताया कि जिले में खिलाड़ियों की कमी नहीं है, परंतु इन्हें सींचने की आवश्यकता है. आरके प्लस टू विद्यालय मिहिजाम के प्राचार्य विश्वजीत लायक ने कहा कि ज्योति कुमारी को प्रार्थना सभा में पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version