पशु मेला में दुधारू गाय व बकरी का किया गया वितरण

प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशु मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:15 PM

फतेहपुर. प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशु मेला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार रजक, विधायक प्रतिनिधि परेश यादव, प्रखंड प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, बीएचओ फतेहपुर डॉ मुकेश कुमार, बीएचओ नाला जियाउल हसन, बीएचओ कुंडहित विनय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डीएचओ दिलीप कुमार रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. मेले में चयनित लाभुकों के बीच 75 प्रतिशत अनुदान पर दुधारू गाय एवं बकरी का वितरण किया गया. 20 लाभुकों के बीच दुधारू गाय तथा 10 लाभुकों के बीच चार बकरी और एक बकरे का वितरण किया गया. लाभुकों को दवा एवं रख-रखाव की जानकारी भी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version